Advertisement

धमाके से थर्राया गांव, भूकंप समझ घरों से बाहर निकले लोग; घर की दीवार गिरी तो बिलख पड़ा किसान

MP News: ब्लास्ट के बाद घरों में कंपन के कारण दरार पड़ गई. गिट्टी खदान में किए गए ब्लास्टिंग को लोग भूकंप समझकर घरों से बाहर निकल आए और काफी देर सहमे रहे. वहीं दूर दूर तक धूल का जबरदस्त गुबार दिखाई दिया.

धमाके से गांव दहल उठा. धमाके से गांव दहल उठा.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में धमाके से एक गांव दहल उठा. लोग भूकंप समझ घरों से बाहर निकल आए. ब्लास्टिंग से घर की दीवारें तक गिर गईं. अब धमाके का वीडियो वायरल हो रहा है. डीएम ने कहा है कि एसडीएम तहसीलदार को जांच के लिए भेजा है.  आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.  
 
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चिचली पुर्नवास स्थल बसाहट में अचानक धमाका होने से पूरे गांव में दहशत फैल गई. एक मकान की दीवार रह गई और कई घरों में कंपन के कारण दरार पड़ गई. यहां तक कि कई घरों के बर्तन भी नीचे गिर गए.

Advertisement

गिट्टी खदान में किए गए ब्लास्टिंग को लोग भूकंप समझकर घरों से बाहर निकल आए और धूल का जबरदस्त गुबार दिखाई दिया. धमाके के कारण मकानों की दीवारें हिल गईं. गुस्साए ग्रामीण धरने पर बैठ गए. 

इस दौरान धरने पर बैठा एक किसान बिलखकर रोने लगा और कहने लगा कि मुश्किल से घर बनाया था, लेकिन धमाके के कारण दीवारें गिर गई हैं. अब क्या करूंगा. देखें विस्फोट का Video:-

ग्रामीण लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम चिचली के पुनर्वास बसावट के पास गिट्टी प्लांट संचालित हो रहा है. इसका संचालन ध्रुव पिता संजय जायसवाल निवासी ग्राम भोंईदा द्वारा किया जा रहा है. ब्लास्टिंग के दौरान पूरे गांव में धमाका हो गया. ग्राम के सौदान पिता बहादर मानकर के मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई.जिसे पूरा परिवार बाल-बाल बचा है. पूरे गांव में भूकंप के झटके महसूस हुए.

Advertisement

ग्रामीण का कहना है कि हम गिट्टी खदान बंद करने के लिए धरने पर बैठे हैं. बंद करने के लिए कलेक्टर साहब को आवेदन भी दे चुके हैं. इन्होंने यहां पर बम धमाका किया था. धमाके से गांव के कई घर हिलने लगे., भूकंप जैसा धमाका महसूस किया.  

कासराव तहसीलदार मुन्ना अड़ का कहना है कि ग्राम चीचली में क्रशर मशीन लगी है. क्रशर मशीन के संचालक की ओर से ब्लास्टिंग करवाई गई. ब्लास्टिंग के कारण लोग यहां एकत्रित हुए हैं. सूचना मिली तो ग्रामीणों से बात करने के लिए यहां पहुंचा हूं. हमने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर रहे हैं और पंचनामा तैयार कर रहे हैं. जांच प्रतिवेदन एसडीएम साहब के माध्यम से जिले में भेजेंगे और आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन लिया जाएगा. अभी खदान बंद की गई है. सारे पेपर बुलवाए गए हैं .खनिज विभाग को दिखाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement