Advertisement

MP: नरसिंहपुर जिले में 5 पिल्लों की बेरहमी से हत्या, PETA इंडिया की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

MP News: पशु क्रूरता की यह घटना तब सामने आई, जब ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी फूला कहार ने पंचायत के परिसर में कार्डबोर्ड बॉक्स में भरकर पांच पिल्लों को फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई. 

5 पिल्लों की हत्या. (Image Source: META AI) 5 पिल्लों की हत्या. (Image Source: META AI)
aajtak.in
  • नरसिंहपुर ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शख्स ने 5 पिल्लों को कार्डबोर्ड बॉक्स में भरकर ग्राम पंचायत भवन के परिसर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, जिले के मेहरागांव गांव निवासी फूला कहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पशु क्रूरता की यह घटना तब सामने आई, जब ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी शिवराज पटेल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी फूला कहार ने पंचायत के परिसर में कार्डबोर्ड बॉक्स में भरकर पांच पिल्लों को फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई. 

उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारने या अपंग करने की शरारत) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. 

इस बीच, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने कहा कि उसने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए साईंखेड़ा पुलिस के साथ मिलकर काम किया है.

पेटा इंडिया के क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा, "जो लोग जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, वे अक्सर इंसानों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि लोग इस मामले के बारे में जो कुछ भी जानते हैं, उसे सामने लाएं और जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता की रिपोर्ट पुलिस को दें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement