Advertisement

'लोग बोले थे कि फ्लाइट में खून चेक करेंगे...', पहली बार प्लेन में बैठीं मोनालिसा, फिल्म डायरेक्टर से कही चौंकाने वाली बात

Monalisa viral video: डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से पूछा- हां, तो क्या कह रहे थे? इस पर मोनालिसा ने कहा, ''समाज वाले ऐसा कह रहे थे कि हवाई जहाज में बैठोगे तो खून चेक करेंगे. इससे मैं बहुत ज्यादा डर गई थी. अभी तो डर नहीं लग रहा, लेकिन चलेगा तो शायद डर लगेगा.

फ्लाइट में मोनालिसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा.  फ्लाइट में मोनालिसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

वायरल गर्ल मोनालिसा भोंसले फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ इंदौर से केरल के लिए हवाई जहाज से रवाना हुई. वायरल वीडियो में डायरेक्टर सनोज मिश्रा फ्लाइट में मोनालिसा से मुखातिब होते हुए कह रहे हैं कि आज मोनालिसा पहली बार हवाई यात्रा पर निकली हैं. हम इंदौर से केरल के लिए एक इवेंट के लिए जा रहे हैं. 

डायरेक्टर ने मोनालिसा से पूछा- क्या कह रहे थे? इस पर मोनालिसा ने कहा, ''समाज वाले ऐसा कह रहे थे कि हवाई जहाज में बैठोगे तो खून चेक करेंगे. इससे मैं बहुत ज्यादा डर गई थी. अभी तो डर नहीं लग रहा, लेकिन चलेगा तो शायद डर लगेगा.'' ऑडियंस के लिए मोनालिसा ने कहा, सभी को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद. देखें Video:- 

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ में अपनी आंखों और सादगी भरी मुस्कान से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की इन दिनों मुंबई में क्लास चल रही है. फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा खुद टीचर बनकर मोनालिसा को 'क, ख, ग' सिखा रहे हैं. मोनालिसा की क्लास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  एक बंद कमरे में मोनालिसा पट्टी और कलम लेकर बैठी है, इस पर अनाराम लिखे हैं. सनोज मिश्रा शब्दों को पढ़ना और लिखना सिखा रहे हैं. साथ में मोनालिसा की चचेरी बहन भी मौजूद है. देखें Video:-

महाकुंभ में इसलिए वायरल हो गई थी मोनालिसा
बता दें कि 16 साल की मोनालिसा भोंसले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली हैं. वो अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाएं बेचने गई थीं. जहां उसकी नीली भूरी (कजरारी) आंखों की वजह से रातोरात वायरल हो गई थी. इसी बीच, उन्हें फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा का ऑफर भी आया था. हालांकि, वो प्रयागराज में लोगों की भीड़ से परेशान होकर महाकुंभ छोड़कर अपने घर लौट आई थीं.

Advertisement

मुंबई में ट्रेनिंग ले रही मोनालिसा 
सनोज मिश्रा अपनी टीम के साथ मोनालिसा और परिजनों से मिलने महेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म 'दी डायरी ऑफ मणिपुर' में बतौर हीरोइन साइन किया है. फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर (प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खैर) की बेटी का रोल निभाएंगी. फिलहाल मोनालिसा को फिल्म यूनिट मुंबई लेकर गई है, जहां उसकी ट्रेनिंग चल रही है. ये ट्रेनिंग करीब 3 महीने चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement