Advertisement

'मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना...', महाकुंभ से अपने घर के लिए रवाना हुई मोनालिसा, बोली- अगले स्नान पर फिर मिलूंगी

Viral girl Monalisa: घुमन्तु परिवार की मोनालिसा के पूर्वज करीब 30 साल पहले मां देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर में आकर बस गए थे. वायरल गर्ल का परिवार रुद्राक्ष, रुद्राक्ष की मालाएं, स्फटिक और शिवलिंग सहित अन्य धार्मिक यंत्र प्रसिद्ध धार्मिक मेलों में बेचकर अपना गुजर बसर करता है. 

MP के महेश्वर में मोनालिसा का घर. MP के महेश्वर में मोनालिसा का घर.
aajtak.in
  • प्रयागराज/खरगोन,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

माला बेचने वाली खूबसूरत नीली आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा अब महाकुंभ छोड़ दिया है. जल्द ही वह अपने मध्य प्रदेश के महेश्वर स्थित घर पहुंच जाएगी. मोनालिसा को यह कदम अपनी सुरक्षा के चलते उठाना पड़ा. सोशल   पर एक वीडियो शेयर कर वायरल गर्ल ने यह दावा किया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मोनालिसा ने लिखा, ''परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में. सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद.'' 

Advertisement

इसके साथ ही वीडियो में कहती नजर आई कि हाय गाइज, मैं अभी थोड़ी देर में महेश्वर पहुंचने वाली हूं. अगर सहायता मिली तो मैं अगले स्नान तक जरूर आऊंगी. आप सब अपना ख्याल रखना. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना और ज्यादा से ज्यादा मेरे वीडियो को शेयर करते रहना.''

नीली आंखों का जादू बिखेरने वाली मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिला स्थित महेश्वर की रहने वाली है. मोनालिसा के पूर्वज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से करीब 150 साल पहले मध्य प्रदेश में आए थे.

जगह-जगह घूमने वाले तमाम घुमन्तु परिवार करीब 30 साल पहले मां देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर में आकर बस गए थे और रुद्राक्ष, रुद्राक्ष की मालाएं, स्फटिक और शिवलिंग सहित अन्य धार्मिक यंत्र प्रसिद्ध धार्मिक मेलों में बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं. 

मोनालिसा सहित 4 भाई बहन 
परिवार में माता पिता समेत मोनालिसा और उसकी छोटी बहन सहित दो भाई हैं. मोनालिसा थोड़ी बहुत पढ़ी है. हस्ताक्षर कर लेती है. देशभर के मेलों में सभी भाई बहन, माता-पिता और दादी मालाएं, रुद्राक्ष बेचने जाते हैं. 

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होने से मोनालिसा समेत उसका परिवार मालाएं नहीं बेच पा रहा था. लोग मालाएं खरीदने से ज्यादा मोनालिसा को देखने और उसके संग फोटो क्लिक कराने के लिए आ रहे थे. इस वजह से मोनालिसा को घर भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement