Advertisement

घर में छिपे कोबरा का रेस्क्यू... पकड़ने के बाद सांप को बोतल से पिलाया गया पानी

MP के बैतूल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां खतरनाक कोबरा ने बोतल से पानी पीया. इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

कोबरा को बोतल से पिलाया पानी. कोबरा को बोतल से पिलाया पानी.
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले  में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक खतरनाक कोबरा को सर्पमित्र ने बोतल से पानी पिलाकर शांत किया और फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. इस अनोखे नजारे को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 
दरअसल, दाभेरी गांव निवासी आकाशराव गीद के घर में अचानक एक कोबरा सांप घुस आया. घबराए परिवार ने तुरंत सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी. मौके पर पहुंचे विशाल ने कोबरा को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इस दौरान सांप बेहद उत्तेजित और आक्रामक हो गया. 

Advertisement

सर्पमित्र विशाल ने बताया कि सांप की उत्तेजना का कारण भूख या प्यास हो सकती है. इसे शांत करने के लिए उन्होंने सावधानीपूर्वक बोतल से ठंडा पानी पिलाया. हैरानी की बात यह रही कि कोबरा ने बड़े आराम से पानी पी लिया, जिसे देखकर वहां मौजूद ग्रामीण दंग रह गए. देखें Video:- 

विशाल विश्वकर्मा ने कहा, "गर्मी के मौसम में सांप ठंडी जगह की तलाश में घरों में घुस आते हैं. इस कोबरा के साथ भी ऐसा ही हुआ था. पानी पीने के बाद वह शांत हो गया, जिसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया." 

इस घटना ने न केवल ग्रामीणों को आश्चर्यचकित किया, बल्कि सर्पमित्र की सूझबूझ की भी तारीफ हो रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सांप दिखने पर उसे न छेड़ें और न ही मारने की कोशिश करें. ऐसी स्थिति में तुरंत सर्पमित्रों को बुलाएं. साथ ही, सांप के काटने पर बिना देर किए सरकारी अस्पताल में इलाज करवाएं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement