Advertisement

10वीं में पढ़ने वाली लड़की हुई प्रेग्नेंट तो पता चला इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया रेप, आरोपी है इंजीनियरिंग स्टूडेंट

10वीं की छात्रा को तबीयत खराब होने और पेट में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी इंजीयरिंग का स्टूडेंट है जिसकी दोस्ती नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर हुई थी. आरोपी युवक ने अपने रूम में ले जाकर नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया. हाल में लड़की जब प्रेग्नेंट हो गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. 

पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने 'aajtak' को बताया कि बागसेवनिया थाने से ज़ीरो पर कायमी के बाद डायरी पिपलानी थाने आई है. बागसेवनिया निवासी 10वीं की छात्रा को तबीयत खराब होने और पेट में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला. इसके बाद बागसेवनिया पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने नाबालिग छात्रा के बयान दर्ज किए. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बागसेवनिया की रहने वाली 10वीं की नाबालिग छात्रा ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर अजय नाम के युवक के साथ दोस्ती हुई थी. अजय भोपाल के प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. इंस्टाग्राम पर चैटिंग के बीच दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए और फिर दोनों की फोन पर बात होने लगी.  

इसी साल जनवरी में अजय ने नाबालिग को मिलने के लिए पिपलानी बुलाया और इंद्रपुरी में अपने रूम पर ले गया और छात्रा की मर्ज़ी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. नाबालिग ने बताया कि अजय ने इसके बाद भी कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. 

पिपलानी पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी युवक फ़िलहाल फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement