Advertisement

Car टकराई तो महिला-पुरुष ने मिलकर जॉइंट कमिश्नर की कर दी पिटाई, बचाने आए लोगों को भी किया लहूलुहान

Crime News: जॉइंट कमिश्नर को बचाने पहुंचे लोगों को भी कार सवार महिला और पुरुष ने लहूलुहान कर दिया. अब सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले महिला और पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हमलावर जिस गाड़ी में सवार थे, उस गाड़ी पर दिल्ली का नंबर था.

बीच बचाव करने आए लोगों को भी किया लहूलुहान. बीच बचाव करने आए लोगों को भी किया लहूलुहान.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बैक करते समय  जॉइंट कमिश्नर स्कॉर्पियो पीछे से निकल रही कार से टकरा गई. इसके बाद कार में सवार महिला-पुरुष ने ज्वाइंट कमिश्नर साहब की पिटाई करना शुरू कर दिया. यही नहीं, जॉइंट कमिश्नर को बचाने पहुंचे लोगों को भी कार सवार महिला और पुरुष ने लहूलुहान कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम गश्त का ताजिया इलाके में घटित हुआ. पुलिस ने मारपीट करने वाले महिला पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश जैन गश्त का ताजिया पर शनिवार की रात को किसी काम से गए थे. काम खत्म करके जब वे वापस जाने के लिए निकले, तो उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को स्टार्ट करके बैक किया. बैक करते समय उनकी गाड़ी एक कार से टकरा गई. इस कार में एक महिला और पुरुष सवार थे. टक्कर होने पर जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन ने गाड़ी से उतरकर कार सवार महिला और पुरुष से माफी भी मांगी, लेकिन महिला पुरुष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पहले तो जॉइंट कमिश्नर के साथ मुंहवाद किया और इसके बाद मारपीट शुरू कर दी. 

अखिलेश जैन के साथ मारपीट होते देख वहां मौजूद गजानंद पांडे और उनके भाई प्रदीप पांडे समेत भतीजा वैभव बीच बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन मारपीट करने वाले महिला पुरुष ने उन पर भी हमला कर दिया. आरोपियों ने तीनों बीच बचाव करने वाले लोगों पर हमला करके उनको भी चोटिल कर दिया. 

Advertisement

हंगामा होते देखा मौके से निकल रही पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते ही मारपीट कर रहे महिला और पुरुष तुरंत अपनी कार में बैठकर वहां से भाग गए. अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन समेत गजानंद पांडे, उनके भाई प्रदीप पांडे और भतीजा वैभव सेंट्रल कोतवाली पहुंचे.

थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते फरियादी.

फरियादी गजानंद पांडे की शिकायत पर से सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले महिला और पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हमलावर जिस गाड़ी में सवार थे, उस गाड़ी पर दिल्ली का नंबर था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement