Advertisement

बोरिंग में कम पानी आने पर जादू-टोने का शक... बड़े ने कुल्हाड़ी से उड़ा दी छोटे भाई की गर्दन, भतीजे को भी किया बुरी तरह जख्मी

MP News: सगे भाइयों के बीच का मामला है. आरोपी भूरे सिंह ने अपने खेत में बोरिंग कराई थी. इसके बाद बोरिंग में पानी कम होने लगा तो आरोपी भूरे सिंह को लगा बड़ा भाई गोविंद और छोटा भाई सुरेश ने कोई टोना टोटका किया है.

घटना के बाद मृतक के परिजन और भाई बिलखते हुए. घटना के बाद मृतक के परिजन और भाई बिलखते हुए.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

MP News: खेत में कराई बोरिंग में कम पानी आया तो बड़े भाई ने छोटे की जादू-टोने की आशंका में कुल्हाड़ी से गर्दन उड़ा दी. हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हमले के दौरान अपने एक भतीजे पर भी हमला कर दिया था. फिलहाल गंभीर रूप से घायल भतीजे को इंदौर रेफर किया गया है. 

जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर बड़वाह थाना इलाके के सुलगांव में यह सनसनीखेज वारदात हुई. अपने खेत में लगे बोरिंग से कम पानी आने पर बड़े भाई भूरे सिंह ने जादू टोने की आशंका जताई.  इसी के चलते खुन्नस में छोटे भाई सुरेश सिंह राजपूत (45 साल) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हमले के दौरान एक और भाई गोविंद का 35 साल का भतीजा त्रिलोक सिंह बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी आरोपी भूरे ने हमला कर दिया. इससे भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

वहीं, मृतक के शव को पीएम के लिए बड़वाह सिविल पहुंचाया गया.सूचना मिलते ही बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत और थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर मौक पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
 
बड़वाह थाना इंचार्ज बलराम सिंह राठौड़ ने बताया, सगे भाइयों के बीच का मामला है. आरोपी भूरे सिंह ने अपने खेत में बोरिंग कराई थी. इसके बाद बोरिंग में पानी कम होने लगा तो आरोपी भूरे सिंह को लगा बड़ा भाई गोविंद और छोटा भाई सुरेश ने कोई टोना टोटका किया है. इसके चलते भूरे सिंह ने अपने भाई सुरेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया. इससे सुरेश की मौके पर मौत हो गई. गोविंद सिंह का लड़का त्रिलोक सिंह बीच बचाव में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी को राउंडअप किया है और हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.    
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement