Advertisement

भाई को डूबता देख शादीशुदा बहन ने नदी में लगा दी छलांग, पीछे से मां भी कूदी... चंद मिनिटों में परिवार के 3 सदस्य खत्म

MP News: बेटे और भाई को बचाने में मां उर्मिला और बहन मोहिनी डूब गए और उनकी मौत हो गई. सर्चिंग के दौरान उर्मिला और मोहिनी के शव निकाले गए. विक्रम को तलाश किया गया तो उसकी भी मौत हो चुकी थी.

डूबे लोगों को नदी में खोजने उतरे तैराक. डूबे लोगों को नदी में खोजने उतरे तैराक.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

MP News: खरगोन के पर्यटन नगर महेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान बेटे के डूबने पर मां-बेटी बचाने नर्मदा में कूद गए. उफनती नदी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने सर्चिंग कर शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना से मातम पसर गया है. 
 
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर महेश्वर के नर्मदा नदी के पेशवा घाट की यह घटना है. नदी में नहाने के लिए इंदौर का राजपूत परिवार पहुंचा हुआ था. स्नान के दौरान नर्मदा नदी में 18 वर्षीय विक्रम पिता कारण सिंह डूबने लगा. यह देख 44 वर्षीय मां उर्मिला और 25 वर्षीय शादीशुदा बहन मोहिनी पति संजय दास विक्रम को बचाने के लिए नदी में कूद गईं. 

Advertisement

बेटे और भाई को बचाने में मां उर्मिला और बहन मोहिनी डूब गए और उनकी मौत हो गई. सर्चिंग के दौरान महिला उर्मिला और मोहिनी के शव निकाले गए. विक्रम को तलाश किया गया तो उसकी भी मौत हो चुकी थी. 

एसडीएम अनिल जैन का कहना है कि इंदौर के अरविन्दो हॉस्पिटल के पास रहने वाला राजपूत परिवार भ्रमण के लिए महेश्वर आया था. यहां पेशवा घाट पर वे नहाने के लिए पहुंचे. ये घाट नहाने के लिए प्रतिबंधित है. यहां नहाने के दौरान महिला और उसकी शादीशुदा बेटी की मौत हो गई. महिला के बेटे ने भी डूबने से दम तोड़ दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement