Advertisement

लग्जरी कारों के काफिले में चलने वाले धीरेंद्र शास्त्री को पल्लेदार भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, भावुक कर देगी वजह

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर बाबा यानी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर एक भक्त बतौर उपहार हेलमेट लेकर पहुंच गया. नजर पड़ते ही बागेश्वर बाबा ने उसे तत्काल अपने पास मंच पर बुला लिया और उसका गिफ्ट (हेलमेट) बाबा ने अपने हाथों में लेकर सिर पर पहन लिया. 

बलवीर ने भेंट किया धीरेंद्र शास्त्री को हेलमेट. बलवीर ने भेंट किया धीरेंद्र शास्त्री को हेलमेट.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश और दुनिया में चर्चित हैं. 4 जुलाई (गुरुवार) को उनका जन्मदिन धाम पर उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई. दरअसल, एक हम्माल (पल्लेदारी) करने वाला भक्त बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए जन्मदिन पर बतौर उपहार हेलमेट लेकर पहुंच गया. नजर पड़ते ही बागेश्वर बाबा ने उसे तत्काल अपने पास मंच पर बुला लिया और उसका गिफ्ट (हेलमेट) बाबा ने अपने हाथों में लेकर सिर पर पहन लिया. 

Advertisement

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गिफ्ट लाने बाले हम्माल (पल्लेदार) से उसके बारे में पूरी जानकारी ली. हम्माल (पल्लेदार) ने बताया, मेरा नाम बलवीर है और मैं मुगारी गांव में रहता हूं. मैंने आपको हेलमेट इसलिए भेंट किया, क्योंकि जब आप कथा करने जाते हो तो गाड़ी से उतरते वक्त लोग आपको फूल फेंककर मारा करते हैं. तेजी से फेंके गए फूल आपको लग जाते हैं, इसलिए तो हमें लगा कि आपको जन्मदिन पर हेमलेट दिया जाए ताकि आप अब जब भी भीड़ के बीच उतरें तब हेलमेट लगा लें ताकि फेंके गए फूल आपको लगें नहीं.

यह बात सुनकर बाबा बागेश्वर भावुक हो गए और बोले, जो व्यक्ति आपकी इतनी चिंता करे, वो अपने पिता सामान है. इसलिए बलवीर रखो अपने दोनों हाथ मेरे सिर पर और दो आशीर्वाद कि हमारी रक्षा बनी रहे. जिसके बाद बलवीर ने दोनों हाथ बाबा के सिर पर रखे. 

Advertisement

इस दौरान बाबा ने मंच से हास परिहास में कहा, ''यह वीडियो जरूर उन लोगों को दिखाना जो लोग फूल और नारियल फेंककर मारते हैं, उन्हें लगना चाहिए कि तुम जरूर पीटने का काम करना चाहते हो, मगर बचाने वाला रक्षक बाप भी जिंदा है. 

यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर उमड़ा लाखों भक्तों का हुजूम... बागेश्वर धाम में 4 जिलों से बुलानी पड़ी एक्स्ट्रा फोर्स

इसके साथ ही बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बलवीर से प्रसन्न होते हुए उसे अपनी एक तस्वीर भेंट की, जिसमें उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया और साथ में एक टेडी बियर के अलावा ड्राई फ्रूट्स का डिब्बा भी बलवीर को भेंट किया.

इतना ही नहीं, बागेश्वर बाबा ने सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड और सेवादारों से कहा कि बलवीर को अच्छे से पहचान लो, जब भी ये हमसे मिलने आएं तो उन्हें सीधे एंट्री देना. कोई भी नहीं रोकना. इसके बाद बलवीर ने अति प्रसन्न होकर बाबा बागेश्वर को जन्मदिन की बधाई दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement