Advertisement

MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को कहा 'ट्रोल', तीन ट्वीट कर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल पर हमलावर वो तब हुए हैं जब राहुल ने अडानी के मुद्दे में सिंधिया को भी संलिप्त बताया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बोला हमला ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बोला हमला
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें ट्रोल कहा है. इसके साथ ही राहुल गांधी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन सवाल भी किए हैं. सिंधिया ने सोमवार शाम को एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. 

सिंधिया ने लिखा कि 'स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते? पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!!

Advertisement

जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं? आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है.

अडानी के मुद्दे पर राहुल ने बोला हमला

दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए अडानी के मामले पर सिंधिया का भी नाम लिया था और इसी ट्वीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए राहुल गांधी को ट्रोल कहा है. 

राहुल गांधी पर हमलावर हैं सिंधिया

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया खुलकर राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं जबकि एक समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी के बेहद करीब माना जाता था. यही नहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीधे तौर पर राहुल गांधी को कभी निशाने पर नहीं लिया. लेकिन अडानी मामले पर सिंधिया का नाम जोड़ने के बाद से ही राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement