Advertisement

भोपाल में होने के बावजूद शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं पहुंचीं उमा भारती?

Bhopal News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अब खुद आगे आकर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने ही कार्यक्रम में मौजूद न रहने की वजह बताई है. 

उमा भारती से एक दिन पहले ही मिलने पहुंचे थे मोहन यादव. उमा भारती से एक दिन पहले ही मिलने पहुंचे थे मोहन यादव.
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी रही. साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. लेकिन एमपी की ही पूर्व सीएम उमा भारती नजर नहीं आईं.  
 
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भोपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अब खुद आगे आकर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने ही कार्यक्रम में मौजूद न रहने की वजह बताई है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर उमा भारती ने लिखा, ''नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण आया है. आप सबको विदित ही है कि मुझे पीठ में स्लिप डिस्क होने के कारण उठने बैठने की अत्यधिक सावधानी रखने का चिकित्सकों का निर्देश है. इसलिए मैं इस समारोह में अनुपस्थित रहने के लिए मजबूर हूं. लेकिन नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शुभकामनाएं.'' 

इससे एक दिन पहले मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निवास पहुंच कर उनसे भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया. उमा भारती ने तिलक कर और मिठाई खिलाकर मनोनीत सीएम मोहन यादव का अभिवादन किया और 'मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोहन' के शब्दों के साथ डॉ. यादव को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement