Advertisement

पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार... एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

Crime News: प्रेम संबंध की जानकारी लगने पर सल्लाम अपनी पत्नी विनीता से विवाद करता था. इसी वजह से पत्नी के कहने पर प्रेमी ने साजिश रची. इसके तहत 18 जनवरी को शराब पिलाकर सल्लाम को नदी के पास ले जाया गया और गमछा से गला दबाकर और उसके सिर पर पत्थर पटक हत्या कर दी गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांगीवाड़ा की कुलबेहरा नदी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. 

दरअसल, 20 जनवरी देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांगीवाड़ा के पास कुलबहरा नदी के पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है. उसके नजदीक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है. सूचना मिलने तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां मौके पर मौजूद खूनाझिर खुर्द निवासी विनीता ने मृतक की पहचान अपने पति केवल सल्लाम रूप में की. पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू की.

Advertisement

घटना शुरुआती तौर पर एक्सीडेंट प्रतीत हो रही थी. शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में गला दबाकर दम घुटने और सिर में गंभीर चोट के कारण मृत्यु होना पाया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

एसपी अजय पांडे के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने एक टीम गठित की. मृतक केवल सल्लाम के मोबाइल नंबर की जांच और मृतक के पिता व भाई से पूछताछ की गई. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस आधार पर पता चला कि मृतक केवल सल्लाम की पत्नी विनीता के मनीष साहू के बीच प्रेम संबंध थे. 

प्रेम संबंध की जानकारी लगने पर केवल अपनी पत्नी विनीता से विवाद करता था. इसी वजह से पत्नी विनीता सल्लाम के कहने पर प्रेमी मनीष साहू ने साजिश रची. इसके तहत 18 जनवरी को शराब पिलाकर सल्लाम को कुलबहरा नदी के पास ले जाया गया और गमछे से गला दबाकर उसके सिर पर पत्थर पटक हत्या कर दी गई. घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए मृतक के शव के पास मोटरसाइकिल को भी नदी में फेंक दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने मृतक केवल सल्लाम की आरोपी पत्नी विनीता सल्लाम, प्रेमी मनीष साहू, मनीष के सहयोगी विकास साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement