
मध्य प्रदेश के सतना में पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कई महीने पुरानी इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला अपने पति को घर के कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट रही है. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित पति ने बताया कि उनकी शादी साल 2017 में हुई थी. शादी के शुरुआती सात साल तक सब ठीक रहा, लेकिन आठवें साल में उनके पिता की मृत्यु के बाद पत्नी ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की. साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो झूठे केस में फंसा देगी.
पति ने बताया, "पिता की मृत्यु के बाद से ही पत्नी ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आए दिन मेरे साथ मारपीट करती है. 25 अक्टूबर 2024 को उसने मेरे साथ काफी मारपीट की, जिसका वीडियो मैंने बनाया और कल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया."
पीड़ित ने आगे कहा कि पत्नी अक्सर रात को 2-3 बजे घर आती है, कभी 10-10 दिन तक घर नहीं आती, और मेन गेट खोलकर चली जाती है.
पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "वह फोन पर किसी से लगातार बात करती है, गाली-गलौज करती है, और धमकी देती है कि मुझे मरवा देगी. उसने जान से मारने की कोशिश भी की है."
पीड़ित ने कहा, ''मेरी मां अकेली हैं, उनकी तबीयत खराब है, और वह बहुत परेशान हैं. इसलिए अब अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं और कई वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.''
वायरल वीडियो और पुलिस की कार्रवाई
वायरल वीडियो में पत्नी अपने पति को कमरे में बंद कर पीटते हुए नजर आ रही हैं. पति ने बताया कि वह अपनी मां से बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पत्नी ने उनकी एक न सुनी.
इनका कहना
कोलगंवा थाना के टीआई सुदीप सोनी ने इस मामले पर कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो हमें पब्लिक के माध्यम से पता चला. वीडियो में एक व्यक्ति रिकॉर्डिंग कर रहा है, जिसमें उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट करती दिख रही है. हम इस वीडियो की जांच कर रहे हैं. झगड़े का कारण और वजह क्या है, इसकी पड़ताल की जा रही है. अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस स्टाफ को जांच के लिए भेजा गया है."
पति-पत्नी का विवाद कोर्ट में विचाराधीन
पति और पत्नी के बीच विवाद कई सालों से चल रहा है, और यह मामला अदालत में विचाराधीन है. पति का आरोप है कि पत्नी ही उल्टा मारपीट का आरोप लगाकर शिकायत करती है, जबकि हकीकत इसके उलट है. शादीशुदा शख्स ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा, "वह कहती है कि मेरी बहुत लोगों से पहचान है, तुम्हें उठवा लूंगी, तुम्हारा पता भी नहीं चलेगा."