Advertisement

शादी, पैसे की डिमांड फिर फोन पर तलाक... युवती ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. युवती ने ससुराल वालों को पैसे देने से इनकार किया तो पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. इस संबंध में महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती से उसके ससुरालवालों ने तीन लाख रुपये मांगे. इस पर उसने इनकार कर दिया. युवती के इनकार करने पर पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, एक युवती की शादी साल भर पहले इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद युवती ससुराल में खुश थी. परिवार वाले उसके साथ अच्छे से रह रहे थे. आरोप है कि कुछ समय बीतने के बाद उसको परेशान किया जाने लगा. उसका पति भी परिवार का साथ देता था. एक दिन पति ने उससे तीन लाख रुपये की डिमांड की. उसने इसका विरोध किया और देने से मना कर दिया.

Advertisement

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक 
इसके बाद ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. इससे उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पति ने उसे इलाज के लिए मायके पहुंचा दिया. वहां महिला के ठीक होते ही पति को वापस घर ले जाने के लिए फोन किया. इस पर उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. इस संबंध में महिला ने पुलिस में शिकायत की.

तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में जुटी है. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि महिला ने शिकायत की है कि उसके सुसराल वाले उसे परेशान करते हैं. साथ ही दहेज के लिए तंग करते हैं. इसके साथ ही उसके पति ने उसे फोन पर तलाक दे दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement