Advertisement

होटल मालिक और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का खुला राज, सहेली और उसका पति ही निकला कातिल

मध्य प्रदेश में डबल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. अवैध संबंध को लेकर की गई इस हत्या में महिला की सहेली और उसका पति ही कातिल निकला. होटल व्यवसायी रवि ठाकुर (उम्र- 42 साल) और उसकी प्रेमिका सरिता ठाकुर (उम्र - 38 साल) की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

मध्य प्रदेश में डबल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. इंदौर में एक दंपति ने विवाहेतर संबंध को लेकर एक होटल व्यवसायी और उसकी प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने इस वारदात को लेकर बताया कि इंदौर में महिला और उसके पति ने जबरन विवाहेतर संबंध को लेकर होटल कारोबारी का कत्ल कर दिया.

एडिशनल पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में इस हत्या को लेकर आरोपी दंपति ममता और नितिन पवार को रविवार को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सहेली और उसका पति निकला कातिल 

उन्होंने बताया कि होटल व्यवसायी रवि ठाकुर (उम्र- 42 साल) और उनकी प्रेमिका सरिता ठाकुर (उम्र - 38 साल) की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. दोनों ही शव नग्न अवस्था में पाए गए थे. वारदात के बाद हत्यारे बाहर से कमरा बंद कर गए थे. शाम को मृतक महिला की बेटी घर पहुंची तो उसने खून से सनी लाशें देखी. पुलिस के मुताबिक कमरे में संघर्ष के निशान भी मिले हैं. 

इस हत्या को लेकर अधिकारी ने कहा कि सरिता ने ममता को होटल मालिक से मिलवाया था और उनके बीच दोस्ती होने के बाद दोनों के अवैध संबंध बन गए थे. जब नितिन को इस बात की भनक लगी तो दोनों में इसको लेकर झगड़ा होने लगा. उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर ने कथित तौर पर ममता के एक आपत्तिजनक वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें अपने रिश्ते को जारी रखने के लिए मजबूर किया था.

Advertisement

घर बुलाकर की गई दोनों की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ममता ने रवि ठाकुर को सरिता के घर बुलाया, जहां उसने और उसके पति ने कथित तौर पर पहले सरिता की हत्या की और बाद में होटल व्यवसायी रवि ठाकुर के वहां पहुंचने पर उसका भी कत्ल कर दिया. अधिकारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार और चाकू को बरामद कर लिया गया है. 

जिस महिला की हत्या हुई है वो अपने बेटे और बेटी के साथ किराए के घर में रह रही थी. घटना का पता चलते ही सरिता का पति ऋषि भी मौके पर पहुंचा था. मामले की अब विस्तार से जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement