Advertisement

जहर के पैकेट की फोटो भेजी तो बॉयफ्रेंड ने लिखा OK, फिर युवती ने दे दी जान

पूनम की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले तो भितरवार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था फिर वहां से ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई.

पूनम बाथम (file photo). पूनम बाथम (file photo).
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शादीशुदा युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जहर खाने से पहले उसने उसने अपने प्रेमी को जहर की पुड़िया की तस्वीरें भेजी थीं. प्रेमी ने उसका मैसेज देखा और OK लिखा कर भेजा. इसके बाद युवती ने जहर खा लिया. गंभीर हालत युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां पर उसकी मौत हो गई. सामने आया है कि प्रेमी युवती की परेशान किया करता था. इसलिए उसने यह कदम उठाया है.

Advertisement

दरअसल, घटना जिले की भितरवार तहसील के मोहनगढ़ गांव की है. 22 साल की पूनम बाथम की शादी देवरा गांव में हुई थी, लेकिन समय बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया था. करीब एक साल पहले पूनम की दूसरी शादी यूपी के समशाबाद के रहने वाले व्यक्ति से की गई थी. करीब 10 दिन पहले पूनम अपने पिता के घर मोहनगढ़ गांव आई हुई थी. 

गांव के युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

सामने आया है कि पूनम का गांव के ही एक युवक जशरथ से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दो-तीन दिन पहले उसकी अपने प्रेमी से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी. दोनों के बीच बात नहीं हो रही थी. गुस्साई पूनम ने जहर (सल्फास) की पुड़िया की तस्वीरें प्रेमी के वाट्सएप पर भेजीं. युवक ने मैसेज देखा और OK लिखकर रिप्लाई कर दिया. इसके बाद पूनम ने जहर खा लिया.

Advertisement

ग्वालियर में हो गई पूनम की गई मौत

पूनम की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले तो भितरवार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था फिर वहां से ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया था. 29 जुलाई (शनिवार) को इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई. 

मरने से पहले दिया था बयान

पूनम ने अपना बयान दर्ज कराया था. उसका कहना था कि युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था. भितरवार थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि युवती की जहरीला पदार्थ खाने के बाद ग्वालियर में मौत हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement