Advertisement

घर के सामने बनी रंगोली बिगड़ी तो महिला ने सरिए से फोड़ दिए स्कॉर्पियो के शीशे

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला ने धौंस दिखाते हुए स्कॉर्पियो की कांच तोड़ दी. फिर गुस्सा शांत होने पर कहती है कि पुलिस बुला लो. ये अंधा था क्या, जो अपनी गाड़ी रंगोली के ऊपर चढ़ा दिया. फिलहाल, कार मालिक ने थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
अनुज ममार
  • नरसिंहपुर,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमे एक महिला काफी गुस्से में डंडा लेकर स्कार्पियो पर मारती दिख रही है. इससे गाड़ी का कांच टूट गई. फिलहाल, स्कार्पियो मालिक ने थाने जाकर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.  

दरअसल, मामला नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का है. यहां दीपावली के त्यौहार के आसपास महिलाएं घर के सामने रंगोली बनाई थी. इसी बीच एक स्कार्पियो चालक ने अपनी गाड़ी रंगोली के ऊपर चढ़ा दिया और इन रंगोलियों को बिगाड़ दिया. यह देख महिला आग बबूला हो गई. फिर महिला ने पास में ही खड़े स्कार्पियो पर डंडे से हमला कर दिया और पूरी गुस्सा स्कॉर्पियो पर उतार दी.

Advertisement

महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज

महिला के इस हमले से गाड़ी के सामने का शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी बराझ गांव के रहने वाले आशीष कौरव की है. उसने भी पुलिस स्टेशन गाडरवारा पहुंच कर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं, इस महिला का वायरल वीडियो को विरोधियों ने विधानसभा चुनाव में काफी इतेमाल किया. साथ ही  बीजेपी के नेता की पत्नी का गुस्से जोड़ा गया.

वीडियो में क्या है ?

वायरल वीडियो में एक महिला हाथ में डंडा लेकर गुस्से में लाल है और स्कॉर्पियो को तोड़ने जाती है. इस दौरान वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि पीछे का तोड़ो, तो वह आगे का शीशा तोड़ने की बात कहती है. फिर शीशे पर डंडे मारकर स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ देती है और कहती है कि पुलिस बुला लो. ये अंधा था क्या?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement