Advertisement

MP: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत, पास खेल रहे बच्चों की भी गई जान

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला खेत में काम कर रही थी जबकि उसके दोनों बच्चे पास में ही खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और ठनका गिरने से महिला और उसके दो बच्चों की खेत में ही मौत हो गई.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • डिंडौरी,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक गांव में बिजली गिरने से एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना करंजिया पुलिस थाना क्षेत्र के चौरादादर गांव में शुक्रवार शाम को हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक करंजिया पुलिस थाने के प्रभारी नरेंद्र पॉल ने कहा, 'बिजली गिरने से एक महिला और उसके दो और चार साल के दो बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिला खेत में काम कर रही थी और उसके दो बच्चे आसपास खेल रहे थे, तभी मौसम अचानक बदल गया और बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई.

Advertisement

बता दें कि बीते महीने ही बिहार में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन बुरी तरह झुलस गए थे. 
 
रोहतास जिले में तेज गर्जन और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक किशोर भी शामिल था. यह घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव की थी जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे 5 लोगों में दो की बिजली की चपेट में मौत हो गई है. मृतकों के नाम अरविंद कुमार और ओमप्रकाश थे. इस दौरान एक व्यक्ति झुलस भी गया था.

इससे पहले राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई थी. बारिश से बचने के लिए पति-पत्नी एक झाड़ी के नीचे बैठे थे और उनकी 8 से 10 बकरियां भी झाड़ी के नीचे मौजूद थीं. इसी दौरान अचानक तेज बादल गर्जन और आकाशीय बिजली गिरी और पति-पत्नी समेत बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement