
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी के प्यार में पागल दो बच्चों मां ने अपनी मौत की फर्जी साजिश रची और प्रेमी के पास पहुंच कर उससे शादी कर ली. महिला के ससुराल वाले और गांववालों ने उसे मरा हुआ भी समझ लिया था. जब वह अपने प्रेमी से साथ थाने पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ.
महिला का कहना है वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. उसने अपनी पति पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. महिला बुधवार सुबह पांच बजे अपने घर से नदी जाने का कहकर निकली थी. काफी देर तक जब वो घर नहीं पहुंची, तो पति ने अपनी पत्नी को नदी किनारे जाकर देखा. जहां महिला की चप्पलें और सामान रखा मिला. इसके बाद पूरे गांव में महिला के नदी में बह जाने की खबर फैल गई.
घटना की जानकारी आलोट थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम की मदद ली, लेकिन काफी सर्च करने के बाद महिला का कुछ भी पता नहीं चल सका. महिला के ससुर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
दो दिन बाद पहुंची थाने
महिला बुधवार को लापता हुई और दो दिन बाद शुक्रवार को वह अपने प्रेमी के साथ आलोट थाना पहुंची, जहां उसे जिंदा देखकर सभी दंग रह गए. पुलिस ने उसके पति को उसके जिंदा होने की सूचना दी.
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह नदी किनारे अपनी चप्पल और सामान छोड़कर पैदल अपने प्रेमी के पास पहुंच गई थी. सभी लोग उसे मरा हुआ समझ लें, इसलिए ऐसा किया. पहले वह नंगे पैर पैदल चलकर आलोट पहुंची, वहां से बस में बैठकर चौमहला गई. फिर वहां से कथित प्रेमी से मिलने राजस्थान पहुंच गई. वहां दोनों ने शिव मंदिर में शादी कर ली.
महिला का दिल नहीं पसीजा
थाने पहुंचे महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बहुत समझाया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. महिला को उसके बच्चों का हवाला भी दिया गया लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा. महिला को एक लड़का और एक लड़की है. महिला का कहना है कि उसका पति आए दिन मारपीट करता रहता है, इसलिए उसने यह कदम उठाया.
पुलिस ने महिला को भेजा नारी निकेतन
महिला अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही. पति के मनाने पर नहीं मानने पर आलोट थाना पुलिस ने महिला को रतलाम के नारी निकेतन भिजवाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.