Advertisement

छतों पर सूखने के लिए डले महिलाओं के इनरवियर कर लेता था चोरी, CCTV में हुआ कैद सनकी

MP News: घरों में घुसकर महिलाओं के अंतवस्त्र चुराने वाले चोर का वीडियो सामने आया. दरअसल, ग्वालियर के गौसपुरा इलाके में कई दिनों से महिलाओं के कपड़े चोरी हो रहे थे. लेकिन शर्मिंदगी और सबूत के अभाव में पुलिस को शिकायत नहीं की. कपड़े चोरी होने की वारदात अब सीसीटीवी में कैद हो गई तो केस दर्ज कराया गया.

घरों में घुसकर महिलाओं के कपड़े चुराने वाला चोर घरों में घुसकर महिलाओं के कपड़े चुराने वाला चोर
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

लोगों की सनक का कुछ नहीं कहा जा सकता. किसे कब किस बात की सनक चढ़ जाए यह तो समझ से परे है. एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. जिसमें एक युवक महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराता नजर आ रहा है. कपड़ों की चोरी करने के लिए यह युवक घरों की छत पर भी चढ़ जाता था. अब चोरी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह मामला ग्वालियर शहर के किला गेट थाना इलाके के पास गौसपुरा एरिया का है. बताया गया है कि महिलाओं के कपड़े चुराने के लिए यह चोर पाइप के सहारे घरों की छत पर भी चढ़ जाता था या फिर घरों के बाहर रस्सी या तार पर टंगे वस्त्रों को चोरी कर चंपत हो जाता था. देखें Video:-

महिलाओं के कपड़े चुराने वाले इस चोर का कपड़े चोरी करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा युवक पहले तो एक घर के पास से गुजरता है फिर वापस आकर घर की दीवार पर चढ़कर तार पर टंगे कपड़े चोरी कर भाग निकलता है.

इस एरिया में काफी समय से घरों से महिलाओं के वस्त्र गायब होने की घटना हो रही थी, लेकिन शर्मिंदगी या फिर सबूत के अभाव के चलते पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई थी. लेकिन एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर के वारदात कैद हो गई. जिसके बाद नेहु नाम की महिला ने हिम्मत दिखाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement

एफआईआर में यह भी कहा गया है कि आधी रात को चोर ने घर मे दाखिल होकर अंतर्वस्त्र चुराए और कुर्ते में रखे रुपए भी चोरी कर ले गया. शिकायत में कहा गया है कि कपड़ों की चोरी करने वाला युवक मोहल्ले का ही रहने वाला है.

शिकायतकर्ताओं ने कई बार चोर के परिजनों को उसकी हरकतों के बारे में बताया, लेकिन इस बात का चोर पर कोई असर नहीं हुआ और वह लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अब तंग आकर उन्होंने मामला दर्ज कराया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement