Advertisement

ट्रेन में जिस महिला की लाश टुकड़ों में मिली, वो निकली रतलाम की; हाथ पर गुदे Tattoo से हुई पहचान

Crime News: मीरा बाई  7 जून को पति भंवर से विवाद होने के बाद घर से निकली थी. परिजनों के काफी तलाश करने के बाद रतलाम के बिलपांक पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

ट्रॉली बैग में मिली थी महिला की लाश. ट्रॉली बैग में मिली थी महिला की लाश.
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

MP News: इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कोच के भीतर ट्रॉली बैग में लाश की शिनाख्त रतलाम जिले की मीरा बाई के रूप मे हुई. लेकिन पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि डीएनए के बाद ही करने के बाद करने की बात कही है.

बिलपांक थाना इलाके के महू गांव की निवासी मीरा बाई 7 जून से लापता हुई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों की ओर से बिलपांक पुलिस थाने मे दर्ज कराई थी. इसके बाद जब इंदौर में महिला की लाश की सूचना मिली तो लापता मीरा बाई के परिजन इंदौर जीआरपी थाने पहुंचे. वहां कपड़े और शरीर पर बने टैटू के निशान के आधार पर मृतका की पहचान अपने परिवार की सदस्या के रूप में की. 

Advertisement

बताया जाता है कि मीरा बाई  7 जून को पति भंवर से विवाद होने के बाद घर से निकली थी. परिजनों के काफी तलाश करने के बाद रतलाम के बिलपांक पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

इसके बाद जब इंदौर रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में महिला की अलग-अलग टुकड़ों में लाश मिली तो जीआरपी इंदौर ने सभी जिलों में महिलाओं की गुमशुदगी की जानकारी ली. 

तब बिलपांक थाने से मृतिका के परिजनों को इंदौर भेजा गया. परिजनों ने हाथ पर बने टैटू और कपड़ों से शिनाख्त की. लेकिन फिलहाल पुलिस डीएनए रिपोर्ट के बाद ही अपनी ओर से आधिकारिक पुस्टि करेगी. मृतका मीरा की दो लड़कियां हैं. मीरा के परिजन फिलहाल इंदौर में ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement