Advertisement

गेहूं पिसाने जा रही महिला पर एसिड अटैक, हाथ और शरीर के पीछे का हिस्सा झुलसा

घटना जिले के गोगांवा थाने के गांव की है. गांव की रहने वाली 35 साल की महिला घर से गेहूं पिसाने के लिए आटा चक्की जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे गांव का रहने वाला नरेंद्र नाम का युवक मिल गया. उसकी और महिला की बहस हुई. इसी दौरान नरेंद्र ने महिला पर एसिड फेंक दिया. 

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में महिला पर एसिड अटैक हुआ है. महिला का हाथ और शरीर के पीछे का हिस्सा झुलस गया. महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. महिला का कहना है कि गांव के व्यक्ति ने ही उसे पर एसिड फेंका है. उससे खिलाफ मैंने छेड़खानी का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, घटना जिले के गोगांवा थाने के गांव की है. गांव की रहने वाली 35 साल की महिला घर से गेहूं पिसाने के लिए आटा चक्की जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे गांव का रहने वाला नरेंद्र नाम का युवक मिल गया. उसकी और महिला की बहस हुई. इसी दौरान नरेंद्र ने महिला पर एसिड फेंक दिया. 

Advertisement

हमले में महिला का बायां हाथ झुलस गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. एसिड से जली हुई पीड़िता को उसके परिवार के लिए इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. साथ ही गोगांवा पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पहले भी की थी छेड़खानी

पीड़िता का कहना है कि नरेंद्र ने उसके साथ छेड़खानी की थी. इसके बाद नरेंद्र के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. तभी से उसकी हमसे दुश्मनी है.

पुलिस ने कही यह बात

मामले पर जानकारी देते हुए जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने कहा कि मामला गोगांवा पुलिस थाने का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसिड घायल में जख्मी हुई महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement