
Gujarat firecracker factory blast: गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा के पास एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए भीषण विस्फोट में मध्यप्रदेश के हरदा जिले के हंडिया गांव के 8 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि दो अभी लापता हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हरदा जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मृतकों की शिनाख्त व घायलों की मदद के लिए एक दल बनासकांठा रवाना किया.
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद संयुक्त कलेक्टर संजीव नागू, उप पुलिस अधीक्षक सुनील लाटा, तहसीलदार टिमरनी डॉ. प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार देवराम निहरता और रहटगांव के उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह भदोरिया की टीम गुजरात भेजी गई है. प्रशासन के अनुसार, हादसे में कुल 18 मजदूरों की मौत हुई, जिनमें 8 हरदा के हंडिया के निवासी हैं.
परिजनों का छलका दर्द
हंडिया की गंगू बाई ने रोते हुए कहा, "मेरी बेटी बबीता और उसके दो बच्चे अमावस्या के दिन गए थे. आज सुबह खबर मिली कि फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. अभी कुछ पता नहीं कि क्या हुआ."
इसी तरह गीता बाई ने बताया, "मेरी दो बेटियां और एक बेटा बच्चों समेत गए थे. विस्फोट में क्या हुआ, कुछ नहीं पता."
परिजनों ने बताया कि मजदूर खातेगांव के ठेकेदार पंकज के साथ पांच दिन पहले काम पर गए थे. बबीता के पिता ने कहा, "मैंने बेटी को मना किया था कि गर्मी ज्यादा है, मत जाओ, पर वह बच्चों के साथ चली गई. उसका पति और बड़ा बेटा यहीं हैं."
हरदा में पहले भी करते थे पटाखे बनाने का काम
परिजनों ने बताया कि कुछ मजदूर पहले हरदा की पटाखा फैक्ट्री में काम करते थे. वहां काम बंद होने के बाद वे गुजरात चले गए थे. यह हादसा हरदा के लिए बड़ा झटका है, जहां परिवारों में शोक की लहर है.
मृतकों और घायलों की जानकारी
हरदा प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों में हंडिया निवासी गुड्डी बाई (30), विजय भगवान सिंह नायक (17), अजय भगवान सिंह नायक (16), कृष्णा भगवान सिंह नायक (12), विष्णु सत्यनारायण नायक (18), सुरेश अमर सिंह नायक (25), बबीता संतोष नायक (30) और धनराज बैन (18) शामिल हैं.
घायलों में राजेश सत्यनारायण नायक (22), बिट्टू सत्यनारायण नायक (14) और विजय रामदीन काजवे (23) हैं. संजय नायक (12) और लक्ष्मी (50) अभी लापता हैं. संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ने कहा कि बनासकांठा प्रशासन से जानकारी अपडेट होने पर आँकड़े बदल सकते हैं.