Advertisement

इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट... 5 मजदूर झुलसे, अवैध रूप से बना रहे थे सुतली बम

Indore News: फैक्ट्री इंदौर से सटे राऊ शहर का रहने वाला शाकिर खान चलाता था. हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी, उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बनाए जा रहे थे. 

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद का दृश्य. पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद का दृश्य.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच मजदूर झुलस गए. पांचों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों में से एक इंदौर का है, जबकि अन्य पड़ोसी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के हैं.

डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार, महू के अंबा चंदन गांव से करीब 5 किमी दूर कारखाने में सुतली बम बनाए जा रहे थे. तभी अचानक विस्फोट तब हुआ और पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए. घायलों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. डीएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि फैक्ट्री इंदौर से सटे राऊ शहर का रहने वाला शाकिर खान चलाता था. 

बताया जा रहा है कि हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी, उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बना रहे थे. 

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल जाकर घायल मजदूरों का हालचाल लिया. बताया कि जंगली इलाके में फैक्ट्री परिसर में आठ अलग-अलग शेडों में लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे. इनमें से एक शेड में विस्फोट हुआ और मजदूर घायल हो गए.  

फैक्ट्री परिसर में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे. अधिकारी ने कहा कि उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है जिनके कारण विस्फोट हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement