Advertisement

MP: सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार, 13 मार्च को भेजा जाएगा अयोध्या… बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

दुनिया के इस सबसे बड़े नगाड़े को विश्व रिकार्ड के लिए नामित किया जाएगा. गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इसके लिए मध्य प्रदेश के रीवा पहुंची है. इस नगाड़े का वजन लगभग 1 टन है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 11 फीट है.

नगाड़े को 12 मार्च को 101 वाहनों के साथ अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा. नगाड़े को 12 मार्च को 101 वाहनों के साथ अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा.
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में महाशिवरात्रि का त्योहार इस बार खास होने जा रहा है. यहां विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनकर तैयार है. नगाड़े का वजन लगभग 1 टन है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 11 फीट है. यह देखने में अपने आप में अनोखा लगता है. यह नगाड़ा अयोध्या के भगवान श्रीराम को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही यहां एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.

Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़े को एक बड़े कड़ाहे के ढांचे में तैयार किया गया है. लिहाजा यह देखने में अपने आप में अनोखा लगता है. महाशिवरात्रि के पर्व पर पूजा-अर्चना कर 8 मार्च को इस नगाड़े को अयोध्या के भगवान श्रीराम को समर्पित किया जाएगा. 

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें- Maharastra: भिवंडी से रवाना हुई आस्था ट्रेन, 1500 रामभक्त अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन  

12 मार्च को अयोध्या होगा रवाना 

विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा 12 मार्च को 101 वाहनों के साथ अयोध्या के लिए रवाना होगा. रीवा से अयोध्या के मार्ग में कुल 108 स्थानों में पर श्रद्धालु इसका भव्य स्वागत करेंगे. नेशनल हाईवे से होते हुए मनगवां, चाकघाट से यह यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी. यह 13 मार्च को अयोध्या धाम पहुंचेगा. पूजा-अर्चना के बाद विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को भगवान राम के चरणों में समर्पित किया जाएगा. 

Advertisement

पिछले साल भी यहां बना था रिकॉर्ड

बताते चलें कि पिछले साल महाशिवरात्रि के दौरान भी एक रिकॉर्ड रीवा में दर्ज हुआ था. इसमें 1,100 किलो की कड़ाहे में 5,100 किलो का महाप्रसाद बना था, जिसे एशिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना गया था. अब इसी कड़ाहे में बनारस और रीवा के कलाकारों ने मिलकर कारीगरी की और उसे नगाड़े के रूप में तब्दील कर दिया है. 

पहुंची गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम 

लोहे पर लकड़ी और चमड़ा चढ़ाया गया है, ताकि यह देखने में सुंदर लगे और इससे मनमोहक ध्वनि भी निकल सके. बनने के बाद अब इसका वजन लगभग 1 टन हो गया है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है. वहीं,  इसकी चौड़ाई 11 फीट की है. यह सबसे बड़ा नगाड़ा विश्व रिकार्ड के लिए नामित किया जाएगा. गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची है.

जिस स्थान पर बना नगाड़ा, उसका भी है धार्मिक महत्व 

पचमठा के जिस स्थान पर यह नगाड़ा बनाया गया है, उसका भी धार्मिक इतिहास रहा है. मान्यता है कि आदि शंकराचार्य ने यहां पाचवें मठ की स्थापना की थी. इसे पचमठा के नाम से जाना जाता है. पूर्व में यहां पर शिव उपासक तैयार किए जाते थे. यहां 40 वर्षों से महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आयोजक प्रतीक ने बताया शिव और माता पार्वती का ब्याह यहां रचाया जाएगा. साथ ही आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी और भव्य भंडारे का आयोजन होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement