Advertisement

MP: दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई महिला पहलवान, पति के खिलाफ दर्ज कराई FIR, बताई आपबीती

महिला रेसलर रानी राणा (Wrestler Rani Rana) ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. उन्होंने ग्वालियर के मुरार थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत की है.

रेसलर रानी राणा ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR रेसलर रानी राणा ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर ,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जानी-मानी महिला रेसलर रानी राणा (Wrestler Rani Rana) ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. उन्होंने ग्वालियर के मुरार थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत की है. वो जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेस्डर भी रही हैं. 

बता दें कि ग्वालियर के चंबल अंचल से आने वाली रानी कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. वो कई नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकीं हैं. 

Advertisement

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक, रानी ने मुरार थाने में एक लिखित शिकायत दी है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पति और सास-ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके अलावा रानी ने यह भी कहा कि ससुरवाले उनसे दहेज की भी मांग करते हैं. 

रेसलर रानी राणा (Wrestler Rani Rana)

पुलिस ने पहले पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई थी लेकिन सुलह नहीं हुई. जिसके बाद अब रानी राणा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रानी ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुर और पति उन्हें रेसलिंग के लिए भी रोकते थे. फिलहाल, ग्वालियर के मुरार इलाके में रानी अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. 

जानकारी के अनुसार, 2020 में रानी और प्रिंस राणा की शादी हुई थी. शादी के 6 महीने बाद तक तो पति और ससुराल वालों का बर्ताव अच्छा रहा, लेकिन बाद में धीरे-धीरे वो रानी को प्रताड़ित करने लगे और अधिक दहेज देने की मांग करने लगे. जब रानी ने इसमें असमर्थता जताई तो मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया गया. मजबूरन रानी को पुलिस से गुहार लगानी पड़ी.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement