Advertisement

'बेहद शर्मनाक और मानवता के लिए कलंक है', US से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मामले में भड़कीं उमा भारती

अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से लाया गया, उसपर राजनीति गर्म है. एक तरफ जहां विपक्ष के नेता इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इस पर बयान जारी किया है और नाराजगी जताई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

हाल ही में अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से लाया गया, उसपर विपक्षी दल तो लगातार सवाल उठा ही रहे थे लेकिन अब बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इसपर नाराजगी जताई है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने शनिवार को X पर पोस्ट किया और इसे अमानवीय बताया. 

Advertisement

उमा भारती ने बताया शर्मनाक और कलंक

उमा भारती ने कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया, वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है. यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृत्ति रेड इंडियंस एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है.

यह भी पढ़ें: 'मणिपुर में 10,675 अवैध अप्रवासी', सीएम एन बीरेन सिंह बोले- 143 को डिटेंशन सेंटर में रखा गया

जब उनको हवाई जहाज से ही भेजा जा रहा था तो हथकड़ी और बेड़ियां क्यों लगाई गई. यह हरकत अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है. अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं. लेकिन ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है.

Advertisement

अमेरिका से भारतीयों को लेकर आज पहुंचेगा दूसरा जत्था

अमेरिका (US) से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दूसरा जत्था आज यानी कि शनिवार को भारत पहुंचने वाला है. अमृतसर में विमान की लैंडिंग रात करीब 10 बजे के बीच होगी. इस प्लेन से 119 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, तीसरा विमान भी अमेरिका से 16 फरवरी को आ सकता है, जिसमें 157 लोग होंगे. डिपोर्ट किए जाने वाले लोगों में हरियाणा से 59, पंजाब से 52, गुजरात से 31 नागरिक संबंध रखते हैं. इसके अलावा बचे लोग अन्य राज्यों से संबंधित हैं. 

इससे पहले अवैध प्रवासी नागरिकों के साथ अमेरिका से आने वाला सबसे पहला विमान 5 फरवरी को अमृतसर में उतारा गया था, जिसमें 104 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement