
महाराष्ट्र से एमपी के आगर मालवा जिले में आकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या कर दी. दोनों काफी समय से यहां पर रह रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आगर मालवा जिले के निपानिया गांव में महाराष्ट्र के अमरावती की रहनी वाली रेशमा और उसका प्रेमी नितिन काफी समय से रह रहे थे. दोनों मजदूरी करते थे. मंगलवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसी बीच नितिन ने रेशमा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
सिर पर किए गए एक के बाद एक कई वार से रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी विवेक सागरिया ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रेशमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया.
महाराष्ट्र वापस जाना चाहता था नितिन
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नितिन वापस अमरावती जाना चाहता था, लेकिन रेशमा पैसों की तंगी के चलते वापस जाना नहीं चाहती थी. उसका मन यहीं रहकर मजदूरी करने का था. दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और नितिन ने रेशमा की हत्या कर दी.
यह है पुलिस का कहना
थाना प्रभारी विवेक सागरिया का कहना है कि लिव इन में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर की हत्या की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.