Advertisement

Madhya Pradesh : समलैंगिक संबंध में गई युवक की जान, चौकीदार ही निकला हत्यारा

चौकीदार और युवक के बीच समलैंगिक संबंध थे. इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ. चौकीदार ने युवक की हत्या कर दी. इसके बाद शव पर कैरोसिन डालकर आग लगा दी. पुलिस की पूछताछ में चौकीदार ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.

इंदौर के चिमन बाग इलाके में मिली थी युवक की जली लाश. इंदौर के चिमन बाग इलाके में मिली थी युवक की जली लाश.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

Madhya Pradesh : इंदौर (Indore) के चिमन बाग स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का जला हुआ शव मिला था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैला हुई थी. मामले की जांच करते हुए महात्मा गांधी मार्ग थाना पुलिस ने हत्यारे का पता लगा लिया. युवक की हत्या करने वाला आरोपी वहीं पर रहने वाला चौकीदार निकला.

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह चिमन बाग इलाके के माध्यमिक शिक्षा मंडल के आंचलिक कार्यालय के पास निर्माणाधीन मल्टी में जला हुआ शव मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की थी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शव किसी पुरुष का है. इसके बाद इलाके के लोगों से पूछताछ की गई. इसमें चौकीदार भी शामिल था.

Advertisement

पुलिस के सवालों का चौकीदार गोल-मोल जवाब दे रहा था. उसके घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे मिले. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी चौकीदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही हत्या करने का कारण भी बताया.

हम दोनों के बीच थे शारीरिक संबंध

पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया, "मृतक के साथ समलैंगिक संबंध थे. गुरुवार-शुक्रवार की रात युवक संबंध बनाने की जिद कर रहा था. लेकिन मैंने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा. इस बात पर हम दोनों में झगड़ा होने लगा".

"तभी मैंने गुस्से में उसके सिर पर बैट मार दिया और वह नीचे गिर गया. इसके बाद मैंने उस पर एक के बाद एक कई वार किए. जब वह मर गया तो उसके शव को घसीटकर कमरे से बाहर लाया और कचरे के कंटेनर में फेंक दिया. बाद में शव के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी". 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement