Advertisement

मुक्तिधाम से वापस लौट रहे लोगों पर टूट पड़ीं लाखों मधुमक्खियां, एक की मौत, चार गंभीर घायल

अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे. तभी लाखों मधुमक्खियों ने इन लोगों पर हमला कर दिया. लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे. मधुमक्खियों ने डंक लगने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तत्काल ही उन्हें इलाज के लिए बड़बानी के अस्पताल में लाया गया था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • धार,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्जनों लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. कई लोगों को मधुमक्खियों के डंक लगे. पांच लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. चार लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सामने आया है कि मधुमक्खियों ने हमला उस वक्त किया जब सभी लोग श्मशान घाट में अपने परिचित का अंतिम संस्कार करके वापस लौट रहे थे.

Advertisement

दरअसल, घटना शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर खेरवा गांव में हुई. मामले पर जानकारी देते हुए बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि शनिवार को गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार गांव के बाहर मुक्तिधाम में किया गया. रिश्तेदारों के साथ-साथ गांव के लोग और अन्य जानने वाले भी मुक्तिधाम में पहुंच हुए थे.

मुक्तिधाम से वापस लौट रहे थे लोग

अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे. तभी लाखों मधुमक्खियों ने इन लोगों पर हमला कर दिया. लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे. मधुमक्खियों ने डंक लगने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तत्काल ही उन्हें इलाज के लिए बड़वानी के अस्पताल में लाया गया था. 

एक की मौत, चार का चल रहा अस्पताल में इलाज

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान बोंदर सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. उसके शरीर पर सैंकड़ों मधुमक्खियोंं ने डंक मारा था. वहीं, अन्य चार लोगों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत भी खराब बताई जा रही है. पुलिस ने बताया है कि हो सकता है धुएं या फिर किसी ने जानबूझकर मधुमक्खियों को छेड़ा हो, जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया और हमला कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement