Advertisement

MP: पानी की टंकी से कूदा युवक, जिला अस्पताल में भर्ती, Video

मंडला में एक युवक का पानी की टंकी से कूदने का विडियो सामने आया है. विडियो में दिख रहा है कि कैसे युवक पानी की टंकी में चढ़ा है और कूदने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल, घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह पानी की टंकी से क्यों कूदा.

पानी टंकी से कूदता युवक पानी टंकी से कूदता युवक
सैयद जावेद अली
  • मंडला,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

मध्य प्रदेश के मंडला में युवक के पानी की टंकी से कूद गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल, अभी तक पता नहीं चल सका है कि युवक पानी की टंकी से क्यों कूदा. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक के होश आने के बाद बयान लिया जाएगा.  

Advertisement

मामला सागर गांव का है. पानी की टंकी से कूदने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि गांव का रहने वाले लखन साहू पानी की टंकी पर चढ़ गया है और कूदने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान नीचे से लोग उसे रोक रहे हैं. लोग चिल्ला-चिल्लाकर उससे कह रहे हैं कि वह नहीं कूदे.  

देखें वीडियो...

पहले टीन शेड पर गिरा, फिर जमीन पर 

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी नीरज वीरानी ने बताया कि गांव का लखन साहू पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जोर-जोर से आवाज लगाई कि भाई मत कूदो, मर जाओगे, वापस आ जाओ. मगर, वह नहीं माना और उसने ऊपर से छलांग लगा दी. इसके बाद वह पहले टीन शेड पर गिरा और फिर जमीन पर गिर गया.

दिनेश साहू ने बताया कि लखन हमारा दोस्त है. जैसे ही खबर मिली कि वह टंकी से कूद गया है, आनन-फानन में हम लोग आए और दोस्त को गाड़ी से उसे लेकर निकल गए. फिर रास्ते में एंबुलेंस मिली, तो उसे एंबुलेंस से लेकर जिला चिकित्सालय ले गए. कूदने का जो वीडियो देखा है, वह सही है.

Advertisement

होश में आएगा, तो लेंगे बयान- थाना प्रभारी

मामले में थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया, "अभी जानकारी मिली है कि सागर का रहने वाला लखन साहू पानी की टंकी से कूद गया है. वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं और बेहोश हैं. उसके माता-पिता से बात हुई है. उन्होंने बताया कि वे दूसरे गांव में थे. उनका कहना है कि हमें जानकारी नहीं है कि वह क्यों कूदा है. जब वह होश में आएगा, तो बयान लेंगे. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि उसके पानी की टंकी से कूदने का कारण क्या है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement