
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट करना और आते-जाते लोगों को फ्लाइंग किस करना एक युवती और उसके दो साथियों को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं युवती फरार है.
पुलिस के मुताबिक, घटना बीती 28 फरवरी की है. एक शख्स ने कोहेफिजा थाने में आकर शिकायत की थी कि दो युवक अपनी बाइक को वीआईपी रोड पर बेहद तेज गति से खतरनाक ढंग से लहराते हुए चला रहे थे और पीछे बैठे युवती चलती गाड़ी से अश्लील इशारे कर रही थी. जिससे अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में आ सकती थी.
शिकायत के आधार पर थाना कोहेफिजा में वाहन चालक और उसके साथियों के खिलाफ धारा 281, 125, 296, 3(5) बीएनएस और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.
केस दर्ज होने के बाद थाना कोहेफिजा और ट्रैफिक पुलिस भोपाल की जॉइंट टीम ने चलती बाइक पर स्टंट करने वाले आरोपी वाहन चालक रितिक यदुवंशी और पीछे बैठे सुमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उनकी बाइक को जब्त कर लिया गया है.
इसके अलावा, वाहन चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए परिवाहन विभाग को पत्र भेजा है. वहीं, युवकों के साथ बाइक पर मौजूद युवती फ़िलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.