मध्य प्रदेश में छतरपुर के बागेश्वर धाम में धार्मिक महाकुंभ चल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ सात दिनों का आयोजन किया है. यज्ञ करवाए जा रहे हैं जिसके लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लिए सागर के एक डमरू दल ने बागेश्वर धाम में डेरा डाल रखा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Baba Bageshwar Dham Peethadheeshwar Dhirendra Shastri has taken mahasankalp of making 'Hindu Rashtra'. For this, mahayagya is being performed every day. Meanwhile, there will be grand religious ceremony on the occasion of Mahashivratri on February 18. For this, a large number of devotees have joined the program.