राजगढ़: बागेश्वर बाबा की महासभा में दिव्य दरबार के समापन पर कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के नाम के मंत्र का जाप किया. जब उन्होंने कहा कि वह लोगों मुटठी बांध लें, जिनके ऊपर भू-प्रेत आत्माओं का साया हो, इसके बाद उन्होंने मंत्र का जाप किया, मंत्र जाप के बाद कई महिलाएं अजीब तरह से घूमते, नाचती नजर आईं. क्या है ये दिव्य शक्ति या कोरा अंधविश्वास. देखें.