मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक राष्ट्रीय स्तर की महिला बेसबॉल खिलाड़ी की आत्महत्या से मौत के कुछ दिनों बाद, पुलिस ने आरोपी को सोशल मीडिया पर उसका निजी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, अब्दुल मंसूरी के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने सजना बरखड़े का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिससे वह बहुत परेशान हो गई. देखें वीडियो.
Sanjana Barkhade, a national-level baseball player died by suicide in MP's Jabalpur after her friend allegedly threatened her by social media post. Police have arrested one Abdul Mansoori. Police said he posted a video of Sanjana on Instagram.