भोपाल गैस त्रासदी के 39 साल बाद, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी का केमिकल वेस्ट पीथमपुर में जलाने की तैयारी चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. साढ़े 300 मीट्रिक टन से अधिक कचरा लाया गया है. स्थानीय विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सरकार का दावा है कि कचरा अब जहरीला नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होगी. देखें आज तक संवाददाता रविश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.