भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक थिनर फैक्टरी में आग लग गई है, जहां केमिकल और थिनर के कारण आग तेजी से फैल गई है. आग की लपटें 80 फीट तक उठ रही हैं और निकटवर्ती कार शोरूम्स को भी खतरा है. घटनास्थल पर 15 से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.