Bhopal Nishank Death News: भोपाल में इंजीनियरिंग का स्टूडेंट निशंक पहले लापता हुआ और फिर उसका शव ट्रैक पर मिला. इस दौरान निशंक के पिता के WHATSAPP मैसेज आया, मैसेज में लिखा था- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तक से जुदा।तो क्या राजस्थान, महाराष्ट्र के बाद अब सर तक से जुदा गैंग मध्यप्रदेश पहुंच गया. निशंक केस में मध्यप्रदेश सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं. SIT जांच की वजह है निशंक के पिता को भेजा गया एक Whatsapp मैसेज. सवाल यही है कि निशंक के मोबाइल से ही निशंक के पिता को हत्या का संदेश किसने भेजा।क्यों मैसेज में लिखा था कि निशंक को नबी की शान में गुस्ताखी की सजा दी गई है. देखें राजीव के साथ देश की पॉपुलर न्यूज.