उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. बस में कुल 30 लोग सवार थे. इनमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. जबकि 4 घायलों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई थी. हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात में देहरादून पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. उसके बाद सीएम चौहान घायल श्रद्धालुओं को देखने के लिए देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी. इलाज के संबंध में डॉक्टर्स से भी चर्चा की. देखें पूरी वीडियो.
A tragic accident happened in Uttarkashi where out of 30 pilgrims 26 died while four injured have been admitted in the hospital in Dehradun. Soon after the accident, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan reached Dehradun in the night and held a meeting with the officials of the Uttarakhand government and inquired about the relief and rescue operations in Uttarkashi. After that CM Chouhan reached Max Hospital in Dehradun late at night to see the injured devotees. CM said that the mortal remains of the pilgrims will be taken to their homes soon. At the same time, 5 lakh relief amount will be given to the families of the deceased. Watch full video.