मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित नेगुआं गांव को लेकर बड़ा भुतहा रहस्य है. माना जाता है कि यहां एक खंडहर मकान में भूतों का निवास है. मकान के दरवाजे पर लिखा है-'भूतों से सावधान'! स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां भूत है. इसलिए कोई भी इस मकान के अंदर नहीं जाता. देखें आजतक की ये एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट.
There is a haunted mystery about Neguan village located in Chhatarpur, Madhya Pradesh. It is believed that there is a residence of ghosts here. It is written on the door of the house - 'Beware of ghosts'! Watch this exclusive ground report.