बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री ने आजतक के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में कहा कि घर वापसी ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सभी को हिंदू धर्म में लाना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. देखें पूरा इंटरव्यू.
Baba Bageshwar aka Dhirendra Shastri said in an exclusive interview with Aaj Tak that India would become a Hindu nation only after converting to Hinduism. When was he asked if he wanted to convert everyone to Hinduism? To this, he replied that it is not so. We respect all religions. Watch the full interview.