मध्य प्रदेश के खरगोन में इंदौर नर्मदा लाइन फट गई है. पास ही के खेतों में किसानों की गेंहू, चने और केले की फसल खराब हो गई है. जब पाइपलाइन फटी तो सात फीट ऊपर तक पानी उछलने लगा. आस पास का इलाके में पूरी तरह पानी का सैलाब आ गया. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.