मध्य प्रदेश के भोपाल की जुमेरती स्थित हैदरी अली मस्जिद में बोहरा समाज ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के स्वागत में 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे लगाए. इस दौरान बोहरा समाज के जौहर अली साहब, शेख मुर्तजा साहब, हुनेद सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे. हालांकि कांग्रेस ने इसपर गंभीर सवाल उठाए हैं. देखें वीडियो.