एमपी के बैतूल में 8 साल का बच्चा तन्मय बोरवेल में फंसा हुआ है. 60 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अबी तक रेस्क्यू टीम तन्मय तक पहुंच नहीं पाई है. बैतूल के मान्डवी गांव में बच्चा मंगलवार की शाम 8 बजे बोरवेल में गिरा था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को रेस्क्यू में लगाया गया है.
8-year kid in MP falls in a borewell in the Baitul district. It's been already 2 days since this incident and rescue operation is still going on.