उधर भोपाल के एक स्कूल में नमाज को लेकर मजहबी विवाद छिड़ गया है. यहां के एक स्कूल में दो टीचर का क्लासरूम में नमाज करता वीडियो वायरल हो गया. इस पर हिंदू संगठन नाराज हो गए और प्रिंसिपल ने लेडी टीचर को नोटिस जारी कर दिया. हिंदू संगठन कह रहे हैं कार्रवाई नहीं हुई तो वो स्कूल में रामायण पाठ करेंगे.
A video of teacher of Bhopal is going viral. It is being claimed that she was reading Namaz in school. After which People of hindu side are angry.