मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुस्लिम नामों वाले गांवों और स्थानों के नाम बदलने की मुहिम शुरू की है. उज्जैन में गजनीखेड़ी का नाम मां चामुंडा नगरी, मौलाना का विक्रम नगर और जहांगीरपुर का जगदीशपुर कर दिया गया. हिंदूवादी संगठनों ने भोपाल में 55 और स्थानों के नाम बदलने की मांग की है. विपक्ष इसे मुस्लिमों को निशाना बनाने की राजनीति बता रहा है. VIDEO