चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में आज जो कुछ हुआ, वो आज, कल और वर्षों तक हमेशा याद रखा जाएगा. आदिवासी दशमथ रावत ने पैरों की चप्पल उतारी. पैंट की मोहरी को ऊपर किया. फिर अधिकारी से हाथ में पानी का जग लेकर स्टील की थाली में मध्य प्रदेश के सीधी के आदिवासी युवक दशमत रावत का पैर आगे करके मुख्यमंत्री ने चरण धोये.