मध्य प्रदेश में जहां हजारों स्कूल एक टीचर के भरोसे चल रहे हैं. भोपाल में रातीबड़ का सरकारी स्कूल, जहां टीचर छोड़िए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भरोसे चल रहा है. इधर बैतूल में पहली से पांचवीं तक की क्लास सरकारी स्कूल में एक ही शिक्षक को पढ़ानी लिखानी है. बाकी सिवनी जिले में एक कमरे में पांच क्लास चल रही है.