फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर विवाद को लेकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की जमकर आलोचना हो रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मां काली पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में महुआ मोइत्रा पर FIR दर्ज हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर टीएमसी सांसद पर निशाना साधा है. आजतक से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महुआ मोइत्रा में हिम्मत है तो किसी अन्य धर्म के खिलाफ बोलकर दिखाएं. देखें राज्य गृह मंत्री ने और क्या कहा.
Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra has fiercely targeted the TMC MP Mahua Moitra over her statement on goddess Kaali. Talking to Aaj Tak, Narottam Mishra said that if there is courage in Mahua Moitra, then show by speaking against any other religion.